Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: MP - मिजोरम में वोटिंग जारी, हॉकी वर्ल्ड कप 2018 शुरू

QPodcast: MP - मिजोरम में वोटिंग जारी, हॉकी वर्ल्ड कप 2018 शुरू

मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी.

मुकेश बौड़ाई
भारत
Published:
मध्य प्रदेश और मिजोरम में सुबह से मतदान जारी है
i
मध्य प्रदेश और मिजोरम में सुबह से मतदान जारी है
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा रहे हैं. लगभग तीन हजार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में वोटर्स की संख्या 5 करोड़ है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बालाघाट जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों पर वोटिंग का टाइम सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. इस चुनाव के लिए कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. यहां 7 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पाकिस्तान रखेगा करतारपुर कॉरिडोर की नींव

दो दिन पहले भारत में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया था. अब पाकिस्तान में भी आज करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी जाएगी. इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी न्योता भेजा था, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता आया था, लेकिन उन्होंने भी इस न्योते को ठुकरा दिया. लेकिन पंजाब सरकार के मंत्री और पाकिस्तान पीएम इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भारत सरकार की तरफ से भी दो मंत्री कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए जाएंगे. भारत में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को करतारपुर साहिब सड़क गलियारे की नींव रखी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरबीआई गवर्नर बोले, नोटबंदी अच्छा कदम

संसद की वित्‍तीय मामलों की स्‍टैंडिंग कमेटी ने मंगलवार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य तौर पर नोटबंदी के असर पर चर्चा हुई. इस बैठक में कृषि मंत्रालय ने भी नोटबंदी के असर पर अपनी रिपोर्ट पेश की. अधिकारियों ने कहा कि कृषि मंत्रालय की जिस रिपोर्ट पर हंगामा हुआ था उसमें नतीजे बताने में गलती हो गई थी. इस संबंध में चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी उसमें कहा गया था कि नोटबंदी के चलते किसान बीज नहीं खरीद पाए. अमीर और गरीब दोनों तरह के किसानों पर इसका असर पड़ा. उर्जित पटेल ने भी आरबीआई से जुड़े सवालों के जवाब दिए. उन्‍होंने नोटबंदी कर समर्थन किया और कहा कि यह अच्‍छा फैसला है. क्रेडिट ग्रोथ अब 15.5 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. डिजिटल लेनदेन 900 मिलियन से बढ़कर 1.75 बिलियन का हो चुका है जो कि लगभग दोगुना है.

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का हुआ आगाज

ओडिशा में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है. उद्घाटन समारोह में ऑस्कर विनर एआर रहमान, एक्टर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. भारत में तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 1982 और 2010 में भारत में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच इस टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे. आज 28 नवंबर शाम 7 बजे भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT