advertisement
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है.
वहीं, ऑड-इवन ड्राइव को लेकर दिल्ली सरकार ने 21 सरकारी विभागों की ऑफिस टाइमिंग में भी बदलाव किया है. दिवाली के बाद से ही दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है.
बिगड़े हुए मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
EPCA के चेयरमैन भूरे लाल ने बताया-
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जहरीली हुई हवा का ठीकरा पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली पर फोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली स्मॉग के लिए दिल्ली के लोगों को नहीं, बल्कि पराली जलने को दोष दिया जाना चाहिए. केजरीवाल ने साथ ही केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार से पूछा है कि पराली जलाना कब खत्म होगा?
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की वजह से राज्य में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-इवन ड्राइव लागू की है. इस दौरान सरकारी विभागों के कामकाज की टाइमिंग बदली गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने सेंट्रल दिल्ली में आईटीओ और उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइंस में स्थित दिल्ली सरकार के करीब 21 दफ्तरों का टाइम बदलने की घोषणा की. इन सभी डिपार्टमेंट का टाइम सुबह 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. ऐसा 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए किया गया है.
वहीं इन दोनों जोन के बाकी 21 ऑफिस, दिल्ली सरकार के नॉर्मल टाइम- सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स 582 था.
बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर को अति गंभीर आपात स्थिति की श्रेणी में रखा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)