Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI 999 पहुंचा,सांस लेने में भी खतरा 

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI 999 पहुंचा,सांस लेने में भी खतरा 

दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार को दिनभर ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ केटेगरी के बीच बनी रही,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में धुंध
i
दिल्ली में धुंध
(फोटो: ANI)

advertisement

दिवाली के अगले दिन दिल्ली और एनसीआर की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके में लोगों ने रात आठ से दस बजे के बीच पटाखा फोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा का उल्लंघन किया. दिल्ली के लगभग हर इलाके में विजिब्लिटी कम हो गई है. चारों तरफ धुआं-धुआं ही दिख रहा है.

दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार को दिनभर ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ केटेगरी के बीच बनी रही, लेकिन रात नौ बजे के बाद इसका लेवल और खतरनाक हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है.

कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां

कोर्ट ने पुलिस से इस बात को सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री नहीं हो और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित थाना के एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ये अदालत की अवमानना होगी. सुप्रीम कोर्ट ने रात आठ से 10 बजे के बीच ही फटाखे फोड़ने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने सिर्फ ‘ग्रीन पटाखों’ के निर्माण और बिक्री की इजाजत दी थी, लेकिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं की.

दिल्ली: धधकने के बाद भलस्वा लैंडफिल तेजी से हवा में घोल रहा जहर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों का हालत बेहद खराब हो गई है. यहां लोगों ने कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशवाजी की, जिसका नतीजा सुबह देखने को मिला. पूरे दिल्ली और एनसीआर में धुंध छाई हुई है. विजिबिलिटी भी काफी कम है, लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

2030 तक स्वच्छ हवा दे सकते हैं ये 25 उपाय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2018,08:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT