advertisement
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर हर दिन पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. शनिवार को भी पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की.
इस दौरान बॉर्डर के पास स्थित दो सरकारी स्कूलों में फंसे बच्चों को सेना ने रेस्क्यू किया. सेना के जवानों ने तुरंत बच्चों को वहां से निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के इस पूरे बचाव अभियान का वीडियो जारी किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह सेना ने स्कूली बच्चों का रेस्क्यू किया. बॉर्डर के पार गोलीबार के दौरान सेना के जवान स्कूली बच्चों को खुद गोद में उठाकर पहले आर्मी गाड़ी तक ले गए. फिर उस बुलेट प्रूफ गाड़ी से बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया.
भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान पर लगातार जवाबी कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने में नाकाम होने के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)