Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लश्कर ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी: पाकिस्तान को अब और सबूत चाहिए?

लश्कर ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी: पाकिस्तान को अब और सबूत चाहिए?

पाकिस्तान के गुजरांवाला में लश्कर आतंकियों ने लगाए पोस्टर, उरी अटैक की ली जिम्मेदारी.

द क्विंट
भारत
Published:


आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान <b>(फाइल फोटोः Reuters) </b>
i
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटोः Reuters)
null

advertisement

आतंक को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने वाला मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर उन्हीं आतंकियों की वजह से शर्मसार हुआ है, जिन्हें उसने शरण दे रखी है. पाकिस्तान उरी अटैक के सबूत मिलने के बाद भी चुप है, लेकिन उसकी सरजमीं पर पनप रहे आतंकियों ने पोस्टर लगाकर उरी अटैक की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लश्कर ए तैयबा ने दावा किया है कि उरी अटैक के पीछे उसी का हाथ था.

पाकिस्तान के गुजरांवाला में लगाए गए हैं पोस्टर (फोटोः Twitter)

लश्कर ने ली उरी अटैक की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के गुजरांवाला में लगाए गए पास्टरों में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने उरी अटैक में शामिल की आतंकी की शोक सभा आयोजित करने के लिए पोस्टर्स लगाए हैं. पोस्टर में एक आतंकी को गुजरांवाला निवासी मोहम्मद अनस बताया गया है. अनस अबू सिराका के नाम से ऑपरेट करता था.

पोस्टर में लिखा है- कब्जे वाले कश्मीर में उरी ब्रिगेड पर हमला कर 177 हिंदू सैनिकों को नर्क भेजकर शेरदिल पवित्र लड़ाका अबू सिरका शहीद हो गया.

पोस्टर के जरिए लोगों से नमाज में शामिल होने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि मृतक का शरीर न होने के चलते घायबाना नमाज जनाजा गिरजाख के पास बड़ा नल्ला पर आयोजित होगा. इस पोस्टर में मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर भी लगी हुई है.

उरी अटैक में शहीद हुए थे 20 जवान

लश्कर के चार आतंकियों ने बीते महीने की 18 तारीख की रात जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था. इस हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे. सेना के जवानों ने मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियों के पास से दो जर्मन मेड जीपीएस बरामद हुए थे. इसके अलावा कुछ दवाईयां औऱ हथियार बरामद किए गए थे, जिन पर पाकिस्तान का मार्क था. भारत ने इस हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से एलओसी पार आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT