advertisement
हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में कई खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार इस जुर्म में स्कूल प्रशासन की भी मिलीभगत हो सकती है.
स्कूल प्रशासन ने इस मामले में सबूत मिटाने की कोशिश की है. पुलिस को मृतक प्रद्युम्न की बोतल पर खून के निशान भी मिले हैं. पुलिस का ये भी कहना है कि जांच में बाथरूम में लगी खिड़की की ग्रिल कटी हुई मिली है जिससे कोई भी अंदर आ जा सकता है.
रेयान स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों- फ्रांसिस थॉमस और जायेस थॉमस को गिरफ्तार कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार , मानव संसाधन मंत्रालय और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर कहा कि 3 हफ्ते में पूरे मामले की रिपोर्ट दाखिल करें. प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह एक बच्चे का नहीं, पूरे देश के बच्चों का मामला है.
कोर्ट की सुनवाई के बाद प्रद्युम्न के पिता वरुण ने कहा "हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा यकीन है. साथ ही हरियाणा सरकार से भी सकारात्मक जवाब मिला है."
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता से आज फोन पर बात की है. उन्होंने प्रद्युम्न के पिता को आश्वासन दिया है कि वह जिस एजेंसी से या जैसी जांच कराना चाहते हैं, हम वैसी जांच कराने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शाम चार बजे एक मीटिंग बुलाई है. स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम को लेकर ये मीटिंग होनी है.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो ने मुंबई हाई कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी. मंगलवार को हो सकती है सुनवाई. वहीं हरियाणा पुलिस की एक टीम रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के मालिक से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच चुकी है. थोड़े देर में कर सकती है पूछताछ.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मां से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी फोन पर बात की.
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कहा. साथ ही प्रद्युम्न की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की याचिका पर आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रद्युम्न ठाकुर के पिता द्वारा दायर जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जताई है. स्कूल प्रशासन से नाराज चल रहे है प्रद्युम्न के पिता सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के लिए 14 सदस्यीय पुलिस टीम काम कर रही है. हरियाणा पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के मालिक से पूछताछ के लिए एक टीम मुंबई भेजा. हरियाणा पुलिस रेयान पिंटो से करेगी पूछताछ.
हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने देर रात रेयान स्कूल के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.स्कूल के नॉर्थ जोन हेड फ्रांसिस थॉमस और ब्रांच कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया किया गया है. पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी जस्टिस जुवेनाइल एक्ट के तहत की गई है.
वहीं, प्रद्युम्न के मौत को लेकर विरोध कर रहे बच्चों के पेरेंट्स और मीडिया कर्मियों पर रविवार को पुसिस के लाठीचार्ज करने के मामले में सोहना रोड और सदर थाना के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं रेयान इंटरनेशनल स्कूल के गुरुग्राम ब्रांच की प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था. पूछताछ के बीच में ही प्रिंसिपल ने तबियत खराब की शिकायत की. जिसके बाद उनहें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान स्कूल में बच्चे की मौत के बाद बाकी ब्रांच के पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सेफ्टी को लेकर परेशान हैं. जिसे लेकर अब ग्रेटर नॉएडा और नॉएडा ब्रांच पर पेरेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं.
हत्या का आरोपी अशोक कुमार के साथ तीनों और आरोपियों को दोपहर 12 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं स्कूल प्रशासन से नाराज चल रहे है प्रद्युम्न के पिता सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन की जांच में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी कमियों की बात सामने आई है.
प्रद्युम्न के पिता का कहना है,
साथ ही स्कूल प्रशासन से नाराज और सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्कूल कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए रेयान इंटरनेशनल स्कूल के हरियाणा स्थित सभी ब्रांच को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट और स्कूल मालिक पर भी केस दर्ज हो चुका है. बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जा रही है. राम बिलास ने कहा है कि प्रद्युम्न के माता-पिता अगर जांच से संतुष्ट नहीं होते तो वो जिस एजेंसी से चाहेंगे इस मामले की जांच कराई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)