advertisement
सिंहस्थ कुंभ में स्नान करने की इजाजत मिलने के बाद उज्जैन पहुंची साध्वी प्रज्ञा ने मालेगांव बम धमाके मामले में उनका नाम आने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बेकसूर हैं और कांग्रेस की साजिश के चलते ही उन्हें सलाखों के पीछे आठ साल गुजारने पड़े हैं.
मालेगांव बम धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तरफ से क्लीन चिट मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच अब सही दिशा में जा रही है.
साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हमेशा से ही राष्ट्र भक्तों को कुचला है. इसी वजह से उन्हें भी कांग्रेस की साजिश का शिकार होना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अभी तक उन्हें इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी है लेकिन वह सत्य और धर्म की लड़ाई लड़ती रहेंगी.
मौजूदा सरकार को लेकर प्रज्ञा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे राष्ट्रवादी हैं और वह हर राष्ट्रवादी का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का वह पहले से ही समर्थन करती रहीं हैं और आगे भी वह उनका समर्थन करती रहेंगी.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह कैंसर की शिकार हैं, बीते दो साल तक वह अस्पताल में भर्ती रहीं हैं. वह भूख हड़ताल करने की स्थिति में नहीं थी लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया.
उन्होंने कहा कि उनकी इस हालत के जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान हैं और इसके लिए शिवराज सिंह को परिणाम भुगतने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)