advertisement
मध्य प्रदेश की भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 13 जनवरी को अपने भोपाल स्थित घर में संदिग्ध खत मिला है. ये खत उर्दू में लिखा है और इसमें पाउडर जैसा कुछ पदार्थ भी मिला है. भोपाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंसेज लेबोरेटरी (एफएसएल) ने लेटर की अच्छे से जांच की. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा-
भोपाल सांसद बनने से पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से विवाद जुड़े रहे हैं. वो मालेगांव बम धमाकों की आरोपी रही हैं. साथ ही उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए जो पचा पाना मुश्किल है. एक बार उन्होंने संसद में कह दिया कि गोडसे देशभक्त थे, कभी वो नेहरू को अपराधी बता देती हैं तो कभी उन्होंने मीडिया को बेईमान कह दिया है. हाल में ही उन्होंने बयान दिया था कि ‘हम नाली साफ कराने के लिए नहीं बने हैं. ‘ इस बयान पर भी विवाद देखने को मिला था.
हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर एक पैसेंजर उनपर फ्लाइट लेट कराने पर भड़क रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया और अब प्रज्ञा ठाकुर ने भी अपना बयान जारी किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)