Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदसौर: BJP कार्यकर्ता ने ही की प्रह्लाद बंधवार की हत्या?

मंदसौर: BJP कार्यकर्ता ने ही की प्रह्लाद बंधवार की हत्या?

कई ऐसे फोटो हैं जहां बीजेपी नेता का हत्यारा मनीष बैरागी प्रदेश के कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ नजर आ रहा है.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता प्रह्लाद बंधवार की हत्या का आरोप पार्टी कार्यकर्ता ही बताया जा रहा है. 
i
मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता प्रह्लाद बंधवार की हत्या का आरोप पार्टी कार्यकर्ता ही बताया जा रहा है. 
(फोटो: Facebook)

advertisement

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गुरूवार शाम बीजेपी नेता और नगरपालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता प्रह्लाद की हत्या मनीष बैरागी नाम के शख्स ने की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मनीष की प्रह्लाद बंधवार के साथ किसी सरकारी जमीन के पट्टे पर बहस हुई जिसके बाद मनीष बैरागी ने बीजेपी नेता को बीच चौराहे गोली मार दी.

इस हत्याकांड के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा. इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है और कई बीजेपी नेता कांग्रेस के शासन पर सवाल उठाने लगे.

ऐसे में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रह्लाद बंधवार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ता ने ही की है. कई ऐसे फोटो सामने आ रहे हैं जहां बीजेपी नेता का हत्यारा मनीष बैरागी प्रदेश के कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ नजर आ रहा है.

पुलिस के मुताबिक बदमाश मनीष बैरागी ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से एकदम नजदीक से गोली मारी थी. फिलहाल मनीष बैरागी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोई दुपट्टा पहन ले तो क्या बीजेपी कार्यकर्ता?

खुद के कार्यकर्ता पर ही लग रहे हत्या के आरोपों के बीच बीजेपी ने कहा कि मनीष बैरागी का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा है कि ‘कोई दुपट्टा पहन ले, किसी के साथ तस्वीर खिंचवाले, इससे वो बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं हो जाता. मनीष नाम का व्यक्ति कभी भी भाजपा में किसी पद पर नहीं रहा है.’

मनीष बैरागी के कार्यालय के बाहर बीजेपी का झंडा लगा होना बताया जा रहा है लेकिन बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि मनीष बैरागी चुनाव प्रचार सामग्री का व्यापार करता था. उसने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के झंडे लगा रखे थे.

मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने कहा कि, “इस मामले में किसी बड़ी जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. मृत व्यक्ति के बेटे ने ही खुद एफआईआर में आरोपी का नाम लिखा है. दो चश्मदीद भी हैं. किसी की मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और वो भी तब जब ये किसी पार्टी का आंतरिक मामला हो.”

हथियारों का शौकीन है मनीष बैरागी

मनीष बैरागी के कई ऐसे फोटो सामने आ रहे हैं जहां वो किसी गैंगस्टर की तरह स्टाइल मार रहा है. उसके हाथों में बंदूक है और वो बड़े ही शौक से अपनी तस्वीरें खिंचवा रहा है.

बीजपी नेता और नगरपालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. प्रह्लाद बंधवार के शव को एक रथ में रखा जाएगा और पूरे इलाके से उनकी शव यात्रा निकलेगी. खबरों के मुताबिक अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2019,01:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT