Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU हिंसा पर NYT की कवरेज, जावडेकर बोले- ‘वहां राम के बहुत भक्त’

JNU हिंसा पर NYT की कवरेज, जावडेकर बोले- ‘वहां राम के बहुत भक्त’

प्रकाश जावडेकर ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स पर हमला बोला है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जावड़ेकर ने ली चुटकी, कहा- न्यूयॉर्क टाइम्स में राम के बहुत ‘भक्त’
i
जावड़ेकर ने ली चुटकी, कहा- न्यूयॉर्क टाइम्स में राम के बहुत ‘भक्त’
(फोटो : PTI)

advertisement

JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. मीडिया नकाबपोश हमलावरों की पहचान को लेकर रिपोर्टिंग कर रहा है. वहीं, विदेशी मीडिया इस खबर को कई एंगल से कवर कर रहा है. अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस खबर को लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स पर हमला बोला है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर छापी जिसमें उसने दावा किया है कि जेएनयू में हमलावरों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे. इस पर सूचना और प्रसारण मंत्री जावडेकर ने 7 जनवरी को ट्वीट कर कहा,

ऐसा लगता है कि न्यूयॉर्क टाइम्स में राम के बहुत ‘भक्त’ मौजूद हैं क्योंकि, उन्हें हर जगह ढूंढते रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री की आलोचना के एक दिन बाद ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने भीड़ पर हमला करने के लिए आए नकाबपोश उपद्रवियों को, जिन्होंने जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर "राष्ट्रवादी" के रूप में हमला किया, कहा- यह हर अवसर पर भारत के विघटन की भविष्यवाणी को रोकने के लिए है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जावड़ेकर ने NYT की रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को टैग करते हुए ट्वीट किया,

“ऐसा लगता है कि @nytimes में भगवान राम के सबसे उत्साही भक्त शामिल हैं क्योंकि वे उन्हें हर जगह ढूंढने लगते हैं. एक गंभीर टिप्पणी पर, श्री ननकाना साहिब से हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न की @nytimes ग्राउंड रिपोर्टिंग पढ़ने का इंतजार कर रहा है . उन्होंने वहां ऐसे कौन से नारे सुन लिए? ”.

इससे पहले जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा था, “मैं जानता हूं कि भारत को समझना आपके लिए थोड़ा मुश्किल है, आपको हर संभव मौके पर भारत के अलग होने की भविष्यवाणी करनी बंद कर देनी होगी. भारत एक विविध लोकतंत्र है और इसने हमेशा से मजबूत बनने के लिए सभी मतभेदों को खत्म करने का काम किया है.”

बता दें, रविवार 5 जनवरी की शाम को जेएनयू में नाकाबपोशों की एक भीड़ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी हिंसा की. हमलावर कैंपस में अगल-अलग हॉस्टल में घुसे और जमकर तोड़-फोड़ की और छात्रों के साथ हिंसा की. इस हमले में कई छात्र घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2020,10:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT