Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रणब मुखर्जी की ‘आत्मकथा’, मोदी, सोनिया से लेकर ओबामा का जिक्र !

प्रणब मुखर्जी की ‘आत्मकथा’, मोदी, सोनिया से लेकर ओबामा का जिक्र !

अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में क्या लिखा है? 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रणब मुखर्जी की आत्मकथा
i
प्रणब मुखर्जी की आत्मकथा
(फोटो: Pranab Mukherjee)

advertisement

भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी का पिछले साल ब्रेन सर्जरी के बाद निधन हो गया था. आखिरी समय में उन्होंने अपने संस्मरण को पूरा किया था. अब उनकी लिखी किताब ‘द प्रेजिडेंशियल ईयर्स’ के कुछ अंशों के सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा भी शुरू हो गई है. किताब में बीजेपी से लेकर कांग्रेस के बारे में बात की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने अच्छे संबंधों की चर्चा तो की ही है. साथ ही मोदी को असहमति की आवाज सुनने की सलाह भी दी गई है.

हालांकि, उनकी किताब में सबसे चौंकाने वाला जिक्र है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में, जिन पर प्रणब ने कुछ खराब फैसले लेने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में संसद के सुचारू और उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अपनी “प्राथमिक जिम्मेदारी” में विफल रही; अपने पहले कार्यकाल के दौरान शासन की उनकी शैली “निरंकुश” थी; भारत में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए लाहौर में दिसंबर 2015 जाना, भारत-पाकिस्तान संबंधों में व्याप्त परिस्थितियों को देखते हुए “अनावश्यक और अनसुना” था.

नरेंद्र मोदी के बारे में क्या लिखी है किताब में?

पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी का मानना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को असहमति की आवाज सुननी चाहिए और विपक्ष को समझाने तथा देश को अवगत कराने के लिए एक मंच के रूप में उपयोग करते हुए संसद में अक्सर बोलना चाहिए. मुखर्जी के मुताबिक संसद में प्रधानमंत्री की उपस्थिति मात्र से इस संस्था के कामकाज पर बहुत फर्क पड़ता है.

दिवंगत मुखर्जी ने अपने संस्मरण ‘द प्रेसिडेंसियल ईयर्स, 2012-2017' में कई बातों का उल्लेख किया है. उन्होंने यह पुस्तक पिछले साल अपने निधन से पहले लिखी थी. किताब में प्रणब मुखर्जी ने ल

‘चाहे जवाहरलाल नेहरू हों, या फिर इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी अथवा मनमोहन सिंह, इन सभी ने सदन के पटल पर अपनी उपस्थिति का अहसास कराया.’

मुखर्जी अपनी किताब में कहते हैं कि मोदी विदेशी नेताओं के साथ 'बहुत ज्यादा व्यक्तिगत समीकरणों 'को निभाते हैं. और ऐसे रिश्तों को सच मान लेना थोड़ा बेतुका है. उदाहरण के लिए, वे कहते हैं, 'मोदी के पीएम बनने के बाद से भारत और जापान दोस्त बन गए हैं'. 2014 से पहले भी जापान के साथ हमारे अच्छे संबंध रहे हैं, और शिंजो आबे मोदी के पीएम बनने से पहले भारत आए थे.

सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या लिखते हैं प्रणब मुखर्जी

मुखर्जी ने अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर नोटबंदी तक का जिक्र किया है. मुखर्जी कहते हैं कि सीमा पार भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान की लगातार आक्रामकता के जवाब में सामान्य सैन्य अभियान था. वह कहते हैं, "वास्तव में उन्हें प्रचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं थी" इसपर मुखर्जी तर्क देते हैं हुए लिखते हैं कि "हमें इन कार्यों पर अधिक बात करने से कुछ नहीं मिला."

मुखर्जी के अनुसार, “नोटबंदी का उद्देश्य” पूरा नहीं हुए. उनका यह भी कहना है कि योजना आयोग के बिखरने से वह “व्यक्तिगत रूप से उत्साहित नहीं थे” लेकिन सार्वजनिक रूप से इसका विरोध करने से विवाद खड़ा नहीं करना चाहते थे. “मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि यह एक गलती थी.”

2014 में कांग्रेस की हार

तो वहीं 2014 में मिली कांग्रेस को करारी हार पर भी मुखर्जी ने अपनी कीताब में लिखा है कि उस दौरान पार्टी की हार की एक मुख्य वजह यह थी कि वह लोगों की उम्मीद और आकांक्षाएं पूरी करने में कांग्रेस असफल रही थी. मुखर्जी ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की राजनीति अनुभवहीनता और घमंड ने भी पार्टी को नुकसान पहुंचाया.

मुखर्जी ने संस्मरण में लिखा,

“मुझे लगता है कि संकट के समय पार्टी नेतृत्व को अलग दृष्टिकोण से आगे आना चाहिए. अगर मैं सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर काम जारी रखता, तो मैं गठबंधन में ममता बनर्जी का रहना सुनिश्चित करता. इसी तरह महाराष्ट्र को भी सही तरह से संभाला नहीं गया. इसकी एक वजह सोनिया गांधी के लिए गए फैसले भी थे. मैं महाराष्ट्र में विलासराव देशमुख जैसे मजबूत नेता की कमी के चलते शिवराज पाटिल या सुशील कुमार शिंदे को वापस लाता.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बराक ओबामा का भी जिक्र

इसके अलावा प्रणब मुखर्जी ने 2015 के गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. मुखर्जी ने अपनी किताब ‘द प्रसिडेंशियल ईयर्स’ में लिखा है कि 2015 में बराक ओबामा के भारत दौरे के वक्त अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ये शर्त रख दी थी कि बराक ओबामा गणतंत्रता दिवस की परेड में बतौर चीफ गेस्ट, राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की गाड़ी में नहीं बल्कि अमेरिका से खास भारत लाई गई उनकी खास कार बीस्ट में हीं जाएंगे.

मगर प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब में बताया है कि जब ये बात उन्हें बताई गई थी तब उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से साफ कह दिया था कि ऐसा नहीं हो सकता और बराक ओबामा को भारत के राष्ट्रपति की ही गाड़ी में बतौर राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन से राजपथ तक चलना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT