advertisement
सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में दोषी करार दिए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सजा सुनाई गई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशांत भूषण पर 1 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है और अगर वो इस जुर्माने को नहीं भरते हैं तो उन्हें तीन महीने की जेल होगी. अब इस मामले को लेकर प्रशांत भूषण ने कहा है कि वो जुर्माना भरने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन उनके पास अभी भी रिव्यू पिटीशन दायर करने का अधिकार बाकी है.
प्रशांत भूषण ने फैसले के बाद मीडिया के सामने आकर अपने उन ट्वीट्स का जिक्र किया, जिनके लिए उन्हें दोषी करार दिया गया था. उन्होंने कहा,
भूषण ने कहा कि, “मैंने पहले ही कहा था कि सुप्रीम कोर्ट मेरे खिलाफ जो भी फैसला सुनाएगा मैं उसे खुशी से स्वीकार करूंगा. सुप्रीम कोर्ट ने भले ही इसे अवमानना माना हो, लेकिन मुझे लगता है कि ये हर नागरिक का सबसे अहम कर्तव्य है. सच बोलना और जहां गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाना ये सबसे बड़ा कर्तव्य है.”
भूषण ने आगे कहा कि,
इस दौरान प्रशांत भूषण ने उन तमाम लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके समर्थन में आवाज उठाई. उन्होने कहा,
“मैं उन सभी असंख्य लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिनमें पूर्व जज, वकील, एक्टिविस्ट और कई लोग शामिल थे. इन सभी लोगों ने मेरी उम्मीद बनाए रखी. इससे मुझे ताकत मिली कि इस ट्रायल से देश का ध्यान फ्रीडम ऑफ स्पीच और न्यायिक जिम्मेदारी की तरफ जाए.”
प्रशांत भूषण ने अपनी लीगल टीम को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने राजीव धवन और दुष्यंत दवे का नाम लेते हुए कहा- सत्यमेव जयते.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने अपने वकील राजीव धवन के साथ एक रुपया लेते हुए फोटो शेयर की. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा,
प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई को लेकर किए गए उनके दो ट्वीट्स को लेकर अवमानना का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद 14 अगस्त को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया. लेकिन इसके बाद सजा का ऐलान नहीं हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने सजा से पहले प्रशांत भूषण को उनके ट्वीट्स को लेकर सोचने का और माफी मांगने का मौका दिया था. जिस पर भूषण ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वो किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे. जिसके बाद 31 अगस्त को उनकी सजा का ऐलान हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)