advertisement
आमआदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पर मोर्चा खोल दिया है. प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की है.
शनिवार को ही पूर्व सांसद और बिहार में सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की 11 साल बाद जेल से रिहाई हुई है. चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे शहाबुद्दीन को राजीव रौशन की हत्या के मामले में पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
राजद के नेता शहाबुद्दीन ने बाहर आते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है. शहाबुद्दीन ने जहां नीतिश कुमार को केवल गठबंधन का नेता बताया वहीं उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ भी बयानबाजी की है. शहाबुद्दीन के मुताबिक उनके नेता केवल लालू प्रसाद यादव हैं.
प्रशांत भूषण के शहाबुद्दीन की जमानत याचिका को चुनौती देने की खबर ने राजनीतिक जगत में हलचल पैदा कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)