Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘2 मई को मेरा पिछला ट्वीट देख लेना’,प्रशांत किशोर की BJP को चुनौती

‘2 मई को मेरा पिछला ट्वीट देख लेना’,प्रशांत किशोर की BJP को चुनौती

देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव बेहद अहम- प्रशांत किशोर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रशांत किशोर
i
प्रशांत किशोर
(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट किया और कहा कि “2 मई के चुनावी नतीजों के बाद आप मेरे पिछले ट्वीट पर बात कर सकते हैं.”

बता दें कि इस पिछले साल 21 दिसंबर को प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके यह दावा किया था कि “अगर पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार कर जाएगी, तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा.”

21 दिसंबर 2020 को प्रशांत किशोर का ट्वीट

प्रशांत किशोर ने पिछले दिसंबर में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी जो माहौल बना रही है, असल में ऐसा कुछ नहीं है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी. प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल बनाने को लेकर मीडिया के एक तबके को भी निशाने पर लिया था.

“पश्चिम बंगाल में मीडिया के एक तबके ने बीजेपी को लेकर चुनावी माहौल बनाया है, लेकिन हकीकत यह है कि बंगाल में बीजेपी दहाई अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी. मेरा ये ट्वीट सेव करके रख लीजिए. अगर बीजेपी इससे बेहतर प्रदर्शन करती है तो मुझे इस क्षेत्र में नहीं रखना चाहिए.”
प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

प्रशांत किशोर की बीजेपी को चुनौती

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट के जरिए बीजेपी को फिर से चुनौती दी है. किशोर ने ट्वीट करते हुए तृणमूल कांग्रेस के स्लोगन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोटो को शेयर किया.

प्रशांत किशोर ने TMC का नारा भी लिखा और कहा कि “बंगाल को केवल उसकी बेटी पर भरोसा है. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव बेहद अहम है और बंगाल की जनता अपना संदेश देने के लिए तैयार है.”

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखें

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे. मतदान की तारीख 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT