Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'गुजरात से ताल्लुक, PMO में काम'- कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक?

'गुजरात से ताल्लुक, PMO में काम'- कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक?

Prateek Doshi पीएमओ में रिसर्च और स्ट्रेटेजी को संभालने वाले संयुक्त सचिव के पद पर विशेष कार्य अधिकारी (OSD) हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>निर्मला सीताराम की बेटी से शादी करने वाले प्रतीक दोशी PM Modi के हैं खास अधिकारी</p></div>
i

निर्मला सीताराम की बेटी से शादी करने वाले प्रतीक दोशी PM Modi के हैं खास अधिकारी

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Parakala Vangamayi) की गुरुवार 8 जून को बेंगलुरु में एक साधारण समारोह में प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) से शादी हुई. सोशल मीडिया पर इसका एक क्लिप सामने आने के बाद शादी की खबर सामने आई. इसके बाद से लोगों ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर देश की वित्त मंत्री के दामाद कौन हैं? तो आइए हम आपको बताते हैं.

कौन हैं प्रतीक दोशी ?

प्रतिक दोशी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक अधिकारी हैं. मूल रूप से गुजरात से हैं. वह PMO में रिसर्च और स्ट्रेटेजी को संभालने वाले संयुक्त सचिव के पद पर विशेष कार्य अधिकारी (OSD) हैं. उनकी नौकरी में शामिल मामलों के संबंध में प्रधान मंत्री को सचिवीय सहायता प्रदान करना शामिल है, और यह अनुसंधान और रणनीति तक सीमित नहीं है. उन्हें इस शीर्ष पद पर जुलाई 2019 में नियुक्त किया गया था.

पिछले साल सितंबर तक दोशी PMO में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच लेवल 14 पे बैंड में आते थे. PMO की वेबसाइट के मुताबिक उनका मासिक मूल वेतन 1,57,600 रुपये था.

जून 2019 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर 2014 में दिल्ली जाने के बाद उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था. प्रतिक दोशी लो प्रोफाइल मेन्टेन करते हैं. वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

वांगमयी परकला कौन हैं?

वांगमयी परकला एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं, जो वर्तमान में मिंट लाउंज में एक फीचर लेखक हैं. वह पहले द हिंदू अखबार के साथ थीं. उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से मास्टर डिग्री है. दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद, वह पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म चली गईं. उनका काम कई भारतीय और विदेशी मीडिया आउटलेट्स में प्रकाशित हुआ है.

वांगमयी और दोशी की शादी में करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी राजनीतिक नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था.

वीडियो में निर्मला सीतारमण को दुल्हन के पीछे खड़े देखा जा सकता है और यह देखा जा सकता है कि कुछ हिंदू पुजारियों ने शादी को संपन्न किया.

(इनपुट्स - मनीकंट्रोल)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT