Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद कौन, क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से क्या संबंध?

CBI के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद कौन, क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से क्या संबंध?

प्रवीण सूद ने पुलिस में शामिल होने के बाद, 1989 में सहायक पुलिस अधीक्षक (मैसूर) के रूप में अपना करियर शुरू किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>CBI के नए डायरेक्टर होंगे प्रवीण सूद- IIT दिल्ली से की पढ़ाई, कर्नाटक के DGP रहे</p></div>
i

CBI के नए डायरेक्टर होंगे प्रवीण सूद- IIT दिल्ली से की पढ़ाई, कर्नाटक के DGP रहे

(क्विंट हिंदी)

advertisement

IPS अधिकारी प्रवीण सूद (Praveen Sood) को CBI का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. सूद का चयन 14 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने किया. चयन के बाद सूद दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक का पदभार संभालेंगे. प्रवीण सूद साल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

प्रवीण सूद को जनवरी 2020 में कर्नाटक DGP के रूप में नियुक्त किया गया था. सूद को 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अशित मोहन प्रसाद को को दरकिनार कर कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था.

1986 बैच के IPS अधिकारी सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे. वे मई 2024 में रिटायर हो रहे हैं, लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही उनका कार्यकाल मई 2025 तक बढ़ गया है. CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं.

प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं. उनके पिता ओम प्रकाश सूद दिल्ली सरकार में क्लर्क थे, जबकि मां कमलेश सूद दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीचर थीं. सूद की स्कूलिंग दिल्ली के सरकारी स्कूल से हुई.

IIT दिल्ली से पढ़ें हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. वह साल 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं.

पुलिस में शामिल होने के बाद 1989 में सहायक पुलिस अधीक्षक (मैसूर) के रूप में अपना करियर शुरू किया.

बाद में उन्होंने पुलिस उपायुक्त (लॉ & आर्डर) के रूप में बेंगलुरु शहर में ट्रांसफर होने से पहले बेल्लारी और रायचूर के एसपी के रूप में कार्य किया.

1999 में वह तीन साल के लिए मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में एक विदेशी प्रतिनियुक्ति पर गए, जहां उन्होंने यूरोपीय और अमेरिकी पुलिस के साथ मिलकर काम किया.

प्रवीण सूद का एक ब्लॉग पेज है, जहां उन्होंने लिखा है कि 2003 में उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए ब्रेक लिया था.

आतंकवादियों की गिरफ्तारी में थी महत्वपूर्ण भूमिका

वह 2004 से 2007 तक मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात रहे. मैसूर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पाकिस्तान मूल के आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्हें 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक.

2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

सूद के ब्लॉग के मुताबिक साल 2011 में 'यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के सबसे नवीन उपयोग' के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड में भी उनका योगदान रहा है.

उन्होंने प्रमुख सचिव, गृह विभाग के रूप में भी काम किया. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन भी रहे हैं.

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के ससुर हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद की दो बेटियां हैं. एक बेटी आशिता सूद लॉ में पॉस्ट ग्रेजुएट हैं. आशिता ने क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से 2018 में सगाई की और 2022 में शादी की थी. मयंक अग्रवाल बेंगलुरु के रहने वाले हैं. वे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. मौजूदा IPL सीजन में वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं.

CBI निदेशक के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजे गए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में: प्रवीण सूद, डीजीपी (कर्नाटक), सुधीर कुमार सक्सेना, डीजीपी, मध्य प्रदेश, और ताज हसन, महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के नाम शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT