Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कार या बाइक से जा रहे हैं कुंभ तो जान लें रूट और पार्किंग प्लान

कार या बाइक से जा रहे हैं कुंभ तो जान लें रूट और पार्किंग प्लान

कुंभ के सातों मुख्य रूट पर शटल बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<b>(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)</b>
i
null
(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेला 2019 की शुरुआत हो रही है. अगर आप गाड़ी से इस मेले में जा रहे हैं तो आपके पास प्रयागराज में प्रवेश करने के 7 मुख्य रास्ते हैं.

कैसे पहुंचे प्रयागराज

  1. जौनपुर मार्ग
  2. वाराणसी मार्ग
  3. मिर्जापुर मार्ग
  4. रीवा-चित्रकूट मार्ग
  5. कानपुर मार्ग
  6. लखनऊ मार्ग
  7. प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग

देखें, कहां-कहां मिलेगी पार्किंग

कार या बाइक से जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि अपनी गाड़ी को पार्क कहां करेंगे. तय पार्किंग के अलावा कहीं भी गाड़ी खड़ी की तो चालान होना तय मानिए.

इसलिए कुंभ में पार्किंग जान लीजिए. हर रूट के लिए अलग अलग जगह पार्किंग तय है. . आप यहां क्लिक करके अपने रूट के हिसाब से पार्किंग व्यवस्था का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां से अपने रूट का मैप भी देख सकते हैं.

शटल बस सर्विस

सातों मुख्य रूट पर शटल बस सेवा भी मिलेगी. पार्किंग से मेला तक पहुंचने के लिए शटल बस भी चलाई गई हैं. आप यहां क्लिक करके कुंभ मेला में मुख्य स्नान और बाकी दिनों में सिटी बस/शटल बस सर्विस का मूवमेंट प्लान भी देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएनजी ऑटो और ई-रिक्शा

कुंभ में जाने के लिए आपको प्रयागराज में सीएनजी ऑटो और ई-रिक्शा में मिलेंगे.

रूट के हिसाब से स्नान घाटों की जानकारी

आप यहां क्लिक करके अपने रूट के हिसाब से स्नान घाटों का भी पता लगा सकते हैं.

कुंभ में असुविधा से बचने के लिए क्या करें?

  1. यात्रा में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए हल्के सामान के साथ यात्रा करें.
  2. अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो अपनी दवाईयां अपने साथ रखें.
  3. केवल उन्हीं घाटों पर स्नान करें, जो मेला द्वारा प्राधिकृत हैं
  4. उपलब्ध शौचालयों और मूत्रालयों का ही इस्तेमाल करें
  5. कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें
  6. रास्ता भटकने से बचने के लिए पथ प्रदर्शन बोर्ड का इस्तेमाल करें
  7. वाहनों को खड़ा करने के लिए अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही इस्तेमाल करें
  8. मेला क्षेत्र या शहर में रूकने के लिए अधिकृत स्थानों का ही इस्तेमाल करें
  9. कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर मेला प्रशासन या पुलिस को जानकारी दें
  10. अपने प्रियजनों या सामान खोने की स्थिति में खोया-पाया केंद्र पर संपर्क करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jan 2019,03:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT