advertisement
आज 'मौनी अमावस्या' है और कुंभ में ये दिन शाही स्नान के तौर पर मनाया जाता है. प्रयागराज में सोमवार को होने वाले 'मौनी अमावस्या' शाही स्नान से पहले कुंभ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है. पहला शाही स्नान कुंभ के शुरुआती दिन मकर संक्रांति पर हुआ था.
‘मौनी अमावस्या’ के मौके पर कुंभ के पूरे इलाके को 10 जोन और 25 सेक्टरों में बांट दिया गया है, जिसकी निगरानी एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. शाही स्नान के लिए 40 पुलिस थाने और 58 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. इस दिन के लिए 43 फायर स्टेशन, 15 सब-फायर स्टेशन बनाए गए हैं.
पूरा इलाका 440 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है. सही तरीके से कम्युनिकेशन के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और 12 वायरलेस ग्रिड भी बनाए गए हैं.
इंतजामों की देखरेख में जुटे एक जिला अधिकारी ने कहा कि दो महीने तक चलने वाली धार्मिक सभा खास तौर से शाही स्नान के दिनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 22 पंटून पुल और 40 घाट तैयार किए गए हैं.
मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज कुंभ में करीब 3 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान है. कुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नाम का बड़ा महत्व है. संगम के किनारे लोगों का जुटना शुरू हो चुका है.
मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज कुंभ में संगम तट पर साधु शाही स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. साधु पूरे लाव-लश्कर के साथ तैयार हो कर जश्न मनाते हुए संगम के किनारे पहुंचे हैं.
आईसीसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक एक करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है
मौनी अमावस्या पर सोमवार को 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंभ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेले प्रशासन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)