Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: प्रयागराज में IFFCO के प्लांट में गैस रिसाव से 2 अफसरों की मौत

UP: प्रयागराज में IFFCO के प्लांट में गैस रिसाव से 2 अफसरों की मौत

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं.

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
फूलपुर इलाके में यूरिया बनाने वाला इफको का प्लांट
i
फूलपुर इलाके में यूरिया बनाने वाला इफको का प्लांट
(फोटो: IFFCO)

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) के प्लांट में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई है. प्रयागराज के फूलपुर इलाके में यूरिया बनाने वाले इफको के प्लांट में देर रात गैस रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. गैस के रिसाव की चपेट में आने की वजह से वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी हो गई. इस हादसे में प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर और डेप्युटी मैनेजर की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि वहां काम करने वाले करीब 15 लोगों की तबीयत खराब हो गई है और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि बीमार कर्मचारियों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “फूलपुर में इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) संयंत्र में गैस रिसाव से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. एक संयंत्र इकाई को बंद कर दिया गया है. गैस रिसाव अब बंद हो गया है.”

सीएम ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि इस हादसे में असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं.

हादसे के वक्त 120 कर्मचारी प्लांट में मौजूद

हादसे के वक्त प्लांट में करीब 120 कर्मचारी और कई अफसर काम कर रहे थे, तब ही एक यूनिट में अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया, तब ही वहां अफरा-तफरी मच गई. अमोनिया की चपेट में आने की वजह से कई कर्मचारी वहीं गिर गए. आनन-फानन में मेडिकल टीम ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इफको के पीआरओ विश्वजीत ने हादसे की पुष्टि की है और बताया है कि दो अफसरों की मौत हो गई है. हादसे के बाद दोनों प्लांट को बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 साल में 5 बार गैस लीकेज की शिकायत

इस हादसे के पीछे बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों में पांच बार गैस लीकेज की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए. इससे पहले 25 जनवरी 2019 को 3 मजदूर और अप्रैल 19 में गैस रिसाव की वजह से 12 लोगों की हालत बिगड़ी थी.

बार बार हो रहे लीकेज से कंपनी की साख पर भी अब सवा उठ रहे हैं. इफको को एशिया लेवल की यूरिया उत्पादन कंपनी माना जाता है. ये प्रयागराज शहर से करीब 40 किमी दूर फूलपुर इलाके में है. फिलहाल प्लांट टू के पम्प से लीकेज की आशंका बताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Dec 2020,08:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT