Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत</p></div>
i

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फोटो- ट्विटर

advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उनके आवास पर ही उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. इस घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. फिलहाल स्पेशल टीम जांच में जुट गई है.

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,

"अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें."

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव नेनरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया है. एक ट्विटर पोस्ट में, यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी मृत्यु एक "अपूरणीय क्षति" थी.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि

"मैं कल ही उनसे मिला और उनका आशीर्वाद लिया. वो बहुत खुश थे लेकिन आज मुझे पता चला कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है जिससे मैं दुखी और स्तब्ध हूं. मौत का सही कारण का पता लगाने के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे"

सुसाइड नोट भी मिला है, आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया- पुलिस 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, "जब शाम में उनके निकलने का समय हुआ तो दरवाजा अंदर से बंद था. शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नायलॉन की रस्सी से उनका शव लटका था. एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने आनंद गिरि की प्रताड़ना से आत्महत्या करने की बात लिखी है."

"तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने आनंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस की सहायता से हरिद्वार से हिरासत में लिया. एक टीम वहां भेजी जा रही है जो पूर्ण सुरक्षा के बीच उसको लाएगी और आगे की पूछताछ इसमें की जाएगी"
प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2021,07:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT