Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह: शुद्ध विचार रखें, सेक्स-मीट नहीं

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह: शुद्ध विचार रखें, सेक्स-मीट नहीं

गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए और नॉन वेज से भी दूरी बनाई रखनी चाहिए

द क्विंट
भारत
Updated:


आयुष मंत्रालय की गर्भवती महिलाओं को सलाह (फोटो: द क्विंट) 
i
आयुष मंत्रालय की गर्भवती महिलाओं को सलाह (फोटो: द क्विंट) 
null

advertisement

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक खास तरह की सलाह दी है. हालांकि, इस सलाह को लेकर विवाद हो सकता है.

दरअसल, आयुष मंत्रालय ने कहा है कि गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए. उन्हें नॉन वेज से भी दूरी बनाई रखनी चाहिए.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी गई है. इस बुकलेट को आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने जारी किया था. मंत्रालय की तरफ से जारी सलाह में गर्भवति महिलाओं को शुद्ध विचारों को दिमाग में रखने के लिए भी सलाह दी गई है और कमरे में सुंदर तस्वीरों को लगाने की भी नसीहत दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉक्टरों की राय

हालांकि, डॉक्‍टर इस सलाह को बेकार बता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि

सरकार का ये सुझाव बेतुका है. प्रोटीन की कमी, कुपोषण और एनिमिया गर्भवती महिलाओं के स्वास्थय के लिए चिंता का सबब है और मीट में प्रोटीन और आयरन दोनों ही होते हैं.

वहीं, सेक्स को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर गर्भावस्था सामान्य स्तर पर है तो सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है.

क्या कहती है रिसर्च?

कुछ रिसर्च से पता चला है कि महिला का स्ट्रेस लेना, थकान और डिप्रेशन में आने से बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है.

डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान खुश रहने की जरूरत है. उनके परिवार को चाहिए कि वे गर्भवती महिलाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखकर उनकी देखभाल करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2017,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT