advertisement
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा. शुक्रवार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा हुई. उनके अलावा नानाजी देशमुख और डॉक्टर भुपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से विदाई दे दी गई है. इस मौके पर उन्होंने देश के नाम संबोधन दिया था. देशवासियों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा- गुड बाय टू पार्लियामेंट. मुखर्जी ने कहा, ‘मैं लोगों के सहयोग से आभिभूत हूं और देशवासियों का सदैव ऋणी रहूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 50 सालों के सार्वजनिक जीवन में मेरा ग्रंथ संविधान रहा, संसद मंदिर रहा और लोगों की सेवा ही मेरा जुनून रहा.’
पिछले साल 7 जून, 2018 को प्रणब मुखर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर नागपुर के संघ हेडक्वार्टर में जाकर सियासी गलियारों में तूफान मचा दिया था. कांग्रेस पार्टी में कुछ नेता आगबबूला हुए तो बीजेपी नेताओं ने कहा कि पॉलिटिक्स में ‘छुआछूत’ पुरानी बात हो चुकी.
प्रणब दा को मिले भारत रत्न को सियासी रंग मिलना तय है. इन दिनों पश्चिम बंगाल में सियासी दायरा बढ़ाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही बीजेपी को ममता बनर्जी के सामने बड़े चेहरे की जरूरत है. भारत रत्न के फैसले को इसी कोशिश से जोड़कर देखा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)