advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन अफ्रीकी देशों देशों की 6 दिनों की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे घाना, आयवरी कोस्ट और नामीबिया का दौरा करेंगे.
खास बात यह है कि अब तक किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की घाना और आयवरी कोस्ट की यह पहली यात्रा है.
यात्रा के पहले पड़ाव में राष्ट्रपति घाना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत घाना के उपराष्ट्रपति क्वेसी बेको अमीशा-ऑर्थर ने किया.
इस मौके पर पूर्वी क्षेत्रों के विदेश सचिव अमर सिन्हा ने कहा,
राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया व मनसुख एल मंडाविया भी इन देशों की यात्रा पर हैं. ये यात्राएं ‘अफ्रीका तक पहुंच नीति’ के तहत हो रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)