Home News India राष्ट्रपति ने AMU के कुलपति के खिलाफ दी जांच को मंजूरी
राष्ट्रपति ने AMU के कुलपति के खिलाफ दी जांच को मंजूरी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति आरएल हंगलू के खिलाफ भी ऐसी ही जांच की मंजूरी दी थी.
द क्विंट
भारत
Updated:
i
(स्क्रीनशॉट: youtube/AMU)
null
✕
advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कुलपति जमीरुद्दीन शाह के खिलाफ वित्तीय व अन्य अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने की मंजूरी दे दी है.
राष्ट्रपति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रस्ताव पर यह मंजूरी दी है, जिस पर जनता दल के पूर्व सांसद वसीम अहमद ने एक ज्ञापन देकर कुलपति के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग की थी.
जमीरुद्दीन शाह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कुछ ऐसे लोग उनके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, जिनके कुछ स्वार्थ हैं.
जमीरुद्दीन शाह मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भाई है.
इससे पहले, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति आरएल हंगलू के खिलाफ भी ऐसी ही जांच की मंजूरी दी थी.
2014 में जब से एनडीए सरकार आई है, तब से शाह 7वें ऐसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं, जिन पर जांच के आदेश दिए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)