advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को 'सेल्फी विद डॉटर' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. यह ऐप लोगों को कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के प्रति जागरुक करने के मकसद से लॉन्च की गई. प्रणब मुखर्जी ने लोगों से अपनी बेटियों के साथ फोटो खींचकर उन्हें अपलोड करने और इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.
राष्ट्रपति ने कहा कि कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के खिलाफ 'सेल्फी विद डॉटर' ग्लोबल मूवमेंट बन गया है. इस अभियान का उद्देश्य समाज में बच्चियों के माता-पिता को गर्व महसूस करने की भावना को बढ़ावा देना है. राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि इससे सेक्सुअल इमबैलेंस से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 28 जून 2015 को 'मन की बात' कार्यक्रम में सुनील जगलान के 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान की तारीफ की थी. और #SelfieWithDaughter कैंपेन लॉन्च किया था.
- इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)