advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो रहा है, राष्ट्रपति भवन में 24 जुलाई को उनका आखिरी दिन है. अपने कार्यकाल के आखिरी दिन शाम साढ़े सात बजे प्रणब राष्ट्र को संबोधित करेंगें. प्रणब मुखर्जी का नया आशियाना 10 राजाजी मार्ग पर होगा, जहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसी बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी रहा करते थे, अब यहां प्रणब मुखर्जी रहेंगे.
इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए संसद में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को याद किया था.
25 जुलाई को रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. वह भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को हराकर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-
फेयरवेल में बोले प्रणब- इंदिरा गांधी ने मेरे करियर को दिशा दी
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)