Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926 जनवरी पर हिंसा से कोरोना..राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

26 जनवरी पर हिंसा से कोरोना..राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राष्ट्रपति कोविंद के विमान को पाकिस्तान ने नहीं दिया एयरस्पेस
i
राष्ट्रपति कोविंद के विमान को पाकिस्तान ने नहीं दिया एयरस्पेस
(फोटो : ANI) 

advertisement

संसद के बजट संत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में किसानों के आंदोलन से लेकर कोरोना वैक्सीन तक हर मुद्दे का जिक्र किया. राष्ट्रपति ने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस पर टैक्टर रैली के दौरान हुई घटना का भी जिक्र किया तो वहीं तीन कृषि कानून की भी चर्चा की.

  • तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे, जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है. बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं.
  • गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए.
  • सरकार ने बीते 6 वर्षों में बीज से लेकर बाजार तक हर व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास किया है, ताकि भारतीय कृषि आधुनिक भी बने और कृषि का विस्तार भी हो.
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP देने का फैसला भी किया था मेरी सरकार आज न सिर्फ MSP पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही है.
  • आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है, इस प्रोग्राम की दोनों वैक्सीन भारत में निर्मित हैं.
  • 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया. करीब 31 हजार करोड़ रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खातों में सीधे ट्रांसफर भी किए.
  • समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है। आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है.
  • भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम हो, मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की नियुक्ति हो, या फिर अंडर ग्राउंड माइन्स में तथा ओपन कास्ट माइन्स में महिलाओं को रात्रि में कार्य करने की अनुमति ये सभी निर्णय पहली बार मेरी सरकार ने ही लिए हैं .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT