Presidential Election : वोटिंग खत्म, 20 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए

द क्विंट
भारत
Updated:
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
i
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)

advertisement

भारत के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चुनाव में कुल 776 एमपी और 4,120 एमएलए ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बीच मुकाबला है.

वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी और उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे.

वोटिंग के दौरान क्या हुआ, जानने के लिए नीचे पढ़े:

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी है वोटिंग
  • एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है मुकाबला
  • संसद के दोनों सदनों के 776 सांसद और सभी राज्यों के 4,120 विधायक करेंगे वोट
  • सांसदों की वोटिंग के लिए संसद भवन में पोलिंग बूथ बनाया गया है.
  • सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक करेंगे वोटिंग

आडवाणी और अब्दुल्ला के साथ वोट करने पहुंची सुषमा स्वराज

एलके आडवाणी और फारुक अब्दुल्ला के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज(फोटोः PTI)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारुक अब्दुल्ला के साथ वोट करने के लिए संसद पहुंचे.

सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं. वहीं लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं. फारुक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद से बेहतर कोई नहींः शिवपाल

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर उन्होंने साथी विधायकों के साथ एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट किया है.’

बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल और उनके धड़े के कुछ साथी विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया था.

बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

वोट करते बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(फोटोः PTI)

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बिहार विधानमंडल में सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर विधानमंडल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी ने पहला वोट डाला. करीब सभी पार्टियों के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.

बिहार विधानसभा में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते विधायक(फोटोः PTI)

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी मीरा कुमार के समर्थन में हैं, वहीं जेडीयू ने कोविंद के समर्थन की घोषणा की है. बिहार में कुल 243 विधायक हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी किया वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वोट डाला. केजरीवाल बारिश के बीच छाता लेकर दिल्ली विधानसभा के कमरा नम्बर 35 में पहुंचे, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही वोट डाला.

सोनिया गांधी और राहुल ने भी किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान

मां सोनिया गांधी के साथ वोट करने पहुंचे राहुल गांधी(फोटोः PTI)

राष्ट्रपति पद के लिये हो रहे मतदान में मुकाबला एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संसद भवन पहुंचकर मीरा कुमार के पक्ष में मतदान किया.

आंध्र प्रदेश के सीएम ने भी किया वोट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में राष्ट्रपति पद के लिए जारी वोटिंग में किया वोट.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा पहुंचकर डाला वोट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा भवन पहुंचकर एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में किया.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डाला वोट

तमिलनाडु विधानसभा में स्टालिन ने किया वोट

देश की संसद के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की सभी विधानसभाओं में भी राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग की जा रही है. डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु की विधानसभा पहुंचकर अपना वोट किया.

चुनाव में कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा: मायावती

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि इस चुनाव में जीत भले ही किसी भी हो लेकिन देश का अगला राष्ट्रपति दलित ही होगा. उन्होंने कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति दलति चुना जाना उनकी पार्टी और दलितों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जीत है.

वोट करने के लिए संसद में लगी सांसदों की लाइन

योगी ने लखनऊ में रामनाथ कोविंद के पक्ष में किया वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में मतदान किया. मुख्यमंत्री सुबह दस बजे ही विधानभवन पहुंचे और अपना वोट डाला. मतदान के बाद योगी ने संवाददाताओं से कहा कि एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं.

उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां के निवासी राष्ट्रपति बनने वाले हैं. इस सवाल पर कि क्या एनडीए के अलावा अन्य दलों से भी कोविंद को वोट मिलेंगे, योगी ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के वोट तो उन्हें मिलेंगे ही. योगी के अलावा केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और योगी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्रियों ने वोट किया.

पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने किया वोट

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए देश की संसद में सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर संसद पहुंचकर अपना वोट किया. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विधानसभा पहुंचकर अपना वोट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jul 2017,10:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT