FB LIVE | देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान होगा.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: रॉयटर्स)
i
(फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान होगा.

14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटफिकेशन जारी किया जाएगा. 28 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है.

विपक्षी दलों में अब तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है, जबकि सरकार भी अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनने में जुटी है.

कौन हैं एनडीए के फ्रंट रनर?

यूं तो एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, और मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला के नाम चर्चा में हैं. लेकिन बीजेपी सूत्रों की मानें तो सबसे आगे झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दौड़ में सबसे आगे हैं.

कौन होगा विपक्ष का चेहरा?

ऐसे में सवाल ये है कि क्या विपक्षी पार्टियां एक साझा उम्मीदवार पर राजी होंगी. अगर हां, तो वो उम्मीवार कौन होगा. गोलबंदी की कोशिशों के बीच जो नाम उभर कर सामने आए हैं उनमें जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2017,06:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT