Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनंत बागाईतकर बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए प्रेसिडेंट

अनंत बागाईतकर बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए प्रेसिडेंट

उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश तिवारी अकेले चुनाव में उतरे थे 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अनंत बागाईतकर बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष
i
अनंत बागाईतकर बने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

अनंत बागाईतकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. रविवार को आए चुनाव के नतीजों में बागाईतकर ने निर्निमेष कुमार (430 वोट) और हबीब अख्‍तर (143 वोट) को मात देकर 868 वोट हासिल किए और अध्यक्ष पद अपने नाम किया.

उपाध्‍यक्ष पद के लिए दिनेश तिवारी अकेले चुनाव में उतरे थे. उन्‍होंने सभी 3599 वोटों से जीत हासिल की.

जनरल सेक्रेटरी के पद पर प्रत्याशी मोहुआ चटर्जी, प्रदीप श्रीवास्तव, रवि शर्मा, सुनील सौरभ और विनोद कुमार मिश्रा चुनावी मैदान में थे. इनमें से मोहुआ चटर्जी (841) को सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि रवि शर्मा (36) को सबसे कम वोट मिले.

ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए तीन उम्मीदवार सामने थे. कुमार अनिल से तीन गुना ज्यादा वोट हासिल करके संजय सिंह (987) नए ज्वाइंट सेक्रेटरी बने.

ट्रेजरर (खजांची) के लिए नीरज ठाकुर और यशवंत आमने सामने थे. नीरज ठाकुर (980) ने यशवंत से करीब डेढ़ गुना ज्यादा वोट हासिल किए.

वहीं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की मैनेजिंग कमेटी के लिए 16 उम्मीदवार नियुक्त हुए हैं. 26 उम्मीदवार इस कमेटी के लिए खड़े हुए थे. जीतने वाले 16 उम्मीदवारों के नाम ये हैं:

  1. एयू आसिफ (640)
  2. अफजल इमाम (699)
  3. अरुण कुमार जोशी (759)
  4. गुंजन कुमार (787)
  5. ज्योतिका ग्रोवर (754)
  6. के वी एन एस एस प्रकाश (593)
  7. कल्याण बारू (701)
  8. मोहित दुबे (670)
  9. नमिता तिवारी (846)
  10. प्रसथ नायक (643)
  11. आर वी मूर्ति (720)
  12. राहिल चोपड़ा (698)
  13. संजय चौधरी (706)
  14. शंकर कुमार आनंद (637)
  15. सौरज्य भौमिक (602)
  16. सुजीत कुमार ठाकुर (759)

इन 16 उम्मीदवारों में कटऑफ संख्या 593 है. सीनियर जनर्लिस्ट दिलीप मंडल ने कटऑफ से करीब आधे वोट हासिल किए हैं. हारने वाले दस उम्मीदवारों में दिलीप मंडल (301) पांचवें स्थान पर हैं. दिलीप ने समर्थकों ने उनका काफी जोर-शोर से प्रचार किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT