advertisement
कोरोना के चलते करीब एक साल से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूल खुल सकते हैं, बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने क्लास 6 से आठवीं तक के क्लास को खोलने का प्रस्ताव भेजा है. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो स्कूल 15 फरवरी से खुल सकते हैं. वहीं क्लास एक से पांच तक के भी स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव है.
बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद देश के तमाम स्कूलों को बंद कर दिया गया था. करीब एक साल होने को है और स्कूल बंद हैं. हांलाकि क्लास 9वीं से 12वीं के स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है, अगर सरकार से मंजूरी मिल जाती है, तो तमाम गाइडलाइंस के साथ प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)