Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मोदी@3 Live: भूपेन हजारिका के नाम से जाना जाएगा ढोला-सादिया पुल

मोदी@3 Live: भूपेन हजारिका के नाम से जाना जाएगा ढोला-सादिया पुल

सरकार के तीन साल पूरे होने पर पर प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर हैं.

अभिनव राव
भारत
Updated:
असम में पीएम मोदी ने किया देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन (फोटो: Twitter)
i
असम में पीएम मोदी ने किया देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन (फोटो: Twitter)
null

advertisement

असम के तिनसुकिया में बोले पीएम मोदी

  • 3 साल में अटल जी के सपने को पूरा किया
  • वाजपेयी की सरकार होती तो दस साल पहले बन जाता पुल
  • देश का सबसे लंबा पुल गर्व का विषय
  • सरकार बदलने से काम में रुकावटें आईं
  • विकास को गति देने के लिए इंस्फ्रास्ट्रक्चर जरूरी
  • विकास को स्थाई गति देने की कोशिश
  • पुल से किसानों के लिए नया रास्ता खुलेगा
  • पुल से नई अर्थक्रांति की शुरुआत
  • अदरक का ग्लोबल मार्केट खड़ा हो सकता है
  • भारत को विकास के शिखर पर ले जाने का सपना
  • लोगों का हर रोज 10 लाख रुपया बचेगा
  • वाटर वे को बल देने की दिशा में कोशिश
  • अब प्राकृतिक प्रकोप से गति नहीं रुकेगी
  • असम से ही जलपरिवहन का नया अध्याय शुरू होगा
  • नॉर्थ ईस्ट को हिंदुस्तान के हर कोने से जोड़ेंगे
  • नॉर्थ ईस्ट के विकास पर बल
  • नॉर्थ ईस्ट में हमने रेलवे को भी प्राथमिकता दी है
  • नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म के लिए बड़ा केंद्र बन सकता है

पीएम मोदी का भाषण लाइव

मोदी सरकार के 3 साल, कांग्रेस का विश्वासघात दिवस

मोदी सरकार के 3 साल होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता के साथ विश्नासघात किया है. कमलनाथ के मुताबिक इस सरकार के पास सिर्फ नारे ही हैं और नीति की कमी है. कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

कमलनाथ ने मोदी सरकार के 3 साल की आलोचना करते हुए एक नया नारा दिया है- “भाषण और आश्वासन, यही है मेरा शासन”

3 साल होने पर योगी का यूपी प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के तमाम जिलों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. इस मौके के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए हैं. जश्न के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने बताया कि कि ‘मोदी सरकार-बेमिसाल तीन साल’ और ‘साथ हैं, विश्वास है-हो रहा विकास है’ के नारों के साथ सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराया जाएगा.

26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस और गोरखपुर में केंद्र सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे.

पीएम मोदी का असम दौरा Live

पीएम मोदी ने किया पुल का निरीक्षण

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा के सीएम खट्टर और उत्तराखंड के सीएम रावत ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं

पीएम ने किया पुल का उद्घाटन

पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन कर दिया है.

असम के तिनसुकिया में प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन किया जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से कम होकर 1 घंटा रह जाएगा. इस पुल के बनने से असम के राष्ट्रीय राजमार्ग-37 में रूपाई और अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 में मेका/रोईंग के बीच 165 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश में जश्न शुरू

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश के भोपाल में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं

सरकार के हुए 3 साल पूरे, असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री के पद पर तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर हैं. मोदी असम में देश के सबसे लंबे पुल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम पहुंच चुके हैं. वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें वह अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल और उपलब्धियों का लेखा- जोखा पेश करेंगे.

ढोल-सादिया पुल का करेंगे उद्धाटन

असम के तिनसुकिया में प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से कम होकर 1 घंटा रह जाएगा. इस पुल के बनने से असम के राष्ट्रीय राजमार्ग-37 में रूपाई और अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 में मेका/रोईंग के बीच 165 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी


बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हुई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 May 2017,10:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT