advertisement
भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. एलएसी के पास लगातार तनाव बना हुआ है/ इसकी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्विटर पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया दुखी देश को संबोधित करें. इस राष्ट्रीय सुरक्षा संकट के बीच एक एकीकृत राजनीतिक विचार विकसित करने के लिए कृपया एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं."
कांग्रेस ने एक बयान में प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया था और कहा था "कभी सोचा है कि एक मुखर आदमी जो हर मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाने में कभी नाकाम नहीं रहा, वह अब पूरी तरह से चुप है? क्योंकि अब वह किसी और को नहीं, बल्कि खुद को ही दोषी ठहरा सकता है सभी असफलताओं के लिए’
मंगलवार को, भारतीय सेना ने जानकारी दी थी कि अधिकारियों समेत 20 जवान इस हिंसक झड़प में शहीद हुए थे. यह भी कहा कि हमला क्रूर था और इसमें लगी चोटें गंभीर थीं.
इस जानलेवा हमले में भारतीय सेना के कई जवान 'गंभीर रूप से घायल' हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. बुधवार को सरकारी सूत्रों ने कहा कि इसे चीनी सैनिकों द्वारा किए गए सबसे घातक हमले में से एक के रूप में देखा जा रहा है, इससे 'हताहतों की संख्या' अभी और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें : चीन LAC से करे छेड़छाड़ तो हम भी दें ठोस जवाब- मनोज जोशी Exclusive
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)