सूर्य ग्रहण पर पीएम के मीम्स, मोदी ने कहा- इंजॉय करो

देश भर के करोड़ों लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सूर्यग्रहण पर पीएम मोदी की मीम
i
सूर्यग्रहण पर पीएम मोदी की मीम
(फोटो: ट्विटर/पीएम मोदी)

advertisement

देश भर के करोड़ों लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी ट्वीट कीं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनने लगे. पीएम मोदी ने जैसे ही अपनी ही तस्वीर शेयर की, एक यूजर ने लिखा- इस पर अब मीम्स बनेंगे. पीएम मोदी ने भी तुरंत जवाब देते हुए लिखा- मोस्ट वेलकम- इंजॉय कीजिए.

पीएम ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''तमाम भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित था. लेकिन बादल की वजह से सूर्य को नहीं देख सका. लेकिन मैंने कोझिकोड और देश के दूसरे हिस्सों में इसे लाइव स्ट्रीम पर देखा. इस विषय पर एक्सपर्ट्स से बात करके अपने ज्ञान को भी बढ़ाया.

पीएम की तस्वीर शेयर होते ही ट्विटर पर लोग मीम्स बनाने लगे

ओडिशा, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक , महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को सूर्यग्रहण दिखा. इसे दशक का आखिरी सूर्यग्रहण कहा जा रहा है. पृथ्वी और सूरज के बीच चंद्रमा के गुजरने की वजह से होने वाला सूर्य ग्रहण गुरुवार को सुबह 8 बज कर 17 मिनट पर शुरू हुआ और 10 बज कर 57 मिनट तक चला.

ये भी पढ़ें- देश भर में दिखा दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण, पीएम ने देखा नजारा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Dec 2019,11:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT