advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की अपनी तीन दिन की यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पहुंच गए हैं. मोदी हैम्बर्ग में 7-8 जुलाई को जी-20 शिखर-सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस साल की थीम 'शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड' है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हैम्बर्ग पहुंच गए हैं.
माना जा रहा है इस दौरान आतंकवाद , जलवायु परिवर्तन और विश्व व्यापार जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र में होंगे. जी-20 सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)