advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक दौरे पर आज मंगलवार को तीन दिन की यात्रा पर इजराइल पहुंच गए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आतंकवाद और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजराइल यात्रा है.
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल से अलग जाकर बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. विशेष विमान से उतरने के बाद उन्होंने नेतन्याहू को गले लगाया.
नेतन्याहू ने पीएम मोदी से हिंदी में कहा, ''आपका स्वागत है मेरे दोस्त.'' मोदी के पहुंचने के बाद वहां सेना के बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई और इस दौरान दोनों नेता साथ-साथ खड़े रहे. एयरपोर्ट पर इजराइल के सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. मोदी की तीन दिन की यात्रा के दौरान नेतन्याहू लगातार उनके साथ रहेंगे. आमतौर पर ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये ही होता है.
इजराइली पीएम बेंजामिल नेतन्याहू ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. दोनों देशों के राष्ट्रगान और सलामी सेरेमनी होने के बाद इजराइली पीएम ने ग्रैंड वेलकम सेरेमनी में पीएम मोदी से हाथ जोड़कर हिंदी में कहा 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त'. इजराइली प्रधानमंत्री ने मोदी को 'एक महान वैश्विक नेता' करार देते हुए कहा कि इजराइल और भारत मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों साथ मिलकर बेहतर कर सकते हैं. इजराइली पीएम ने मोदी से कहा आप भारत के महान नेता हैं और भारत और इजराइल के बीच सहयोग की असीमित संभावनाएं हैं.
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण इजरायल की भाषा हिब्रू में शुरू किया. उन्होंने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इजरायल आने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं.' उन्होंने कहा कि भारत, इजराइल को अपना महत्वपूर्ण साझेदार मानता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सबसे युवा जनसंख्या वाला प्राचीन देश है. उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.
इजरायल सरकार ने पीएम मोदी को सम्मान देते हुए गुलदाउदी के फूल को 'मोदी' नाम दे दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ दांजिगेर ''दान'' फ्लॉवर फार्म का दौरा किया. दांजिगेर फ्लॉवर फार्म इजराइल की प्रमुख बागवानी कंपनियों में से एक है जो करीब 80 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले फार्म में आधुनिक ग्रीन हाउसों में पौधों के पुन: उत्पादन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है.
इस फार्म की स्थापना 1953 में की गयी थी जो मध्य इजराइल में यरुशलम से करीब 56 किलोमीटर दूर मोशाव मिशह्मार में स्थित है. एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी नेतन्याहू और कृषि मंत्री यूरी ऐरियल के साथ इस फार्म को देखने पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)