advertisement
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद दोनों ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 और द्विपक्षीय परियोजनाओं के उद्घाटन का अवसर मिला. एक साल में, हमने कुल 12 संयुक्त परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.”
बता दें कि शेख हसीना अपने चार दिन के भारत दौरे पर आई हुई हैं. हाल ही में दोनों नेताओं के बीच न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली की बैठक में मुलाकात हुई थी.
पीएम मोदी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं- 'एलपीजी इम्पोर्ट, सोशल फैसिलिटी और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट. लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है. और वो है हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना. यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है."
पीएम मोदी ने उन तीनों प्रोजेक्ट के बारे में बताया जिसका उद्घाटन दोनों नेताओं ने एक साथ किया. बांग्लादेश से bulk LPG की सप्लाई, Bangladesh-India Professional Skill Development Institute और रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने कहा,
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मुलाकात से पहले मीडिया को बताया:
रवीश कुमार ने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश, दोनों फिलहाल भूमि सीमा समझौते पर चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि भारत ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी को देखते हुए बांग्लादेश की पीएम ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में इस पर अपनी बात रखी. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में भारत-बांग्लादेश व्यापार मंच को संबोधित करते हुए हसीना ने कहा कि भारत द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण उनके देश को कुछ परेशानी हुई है. उन्होंने कहा:
जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम विचार कर रहे हैं कि प्याज पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जो चिंताएं जाहिर की हैं, उनका समाधान कैैसे निकाला जा सकता है.
बता दें कि 29 सितंबर को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने हर तरह के प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)