advertisement
इंग्लैंड के राजसी परिवार में, 23 साल पहले हुए प्रिंसेस डायना की मौत के बाद शायद सबसे बड़ा ड्रामा. दुनिया भर के लोग और ब्रिटिश राजपरिवार प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के विनफ्रे ओपरा से इंटरव्यू पर बात कर रहे हैं. मेगन ने इससे पहले भी यूके में अपने बिताए गये समय पर नाखुशी जाहिर की थी और इसे बमुश्किल जीने लायक बताया था. विलियम, हैरी, केट और मेगन के रिश्तों में दरार की खबरें पहले भी आ चुकी हैं.
संडे टाइम्स के मुताबिक मेगन की बदतमीजी को लेकर 12 पूर्व कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक मेगन शाही स्टाफ पर इसलिए भड़क गई थीं कि मंगवाये गये कंबल उनके कहे मुताबिक लाल रंग के नहीं थे. इस विवाद की वजह से आधे से अधिक स्टाफ ने नौकरी छोड़ देने की पेशकश की थी. सूत्रों के मुताबिक मेगन ने दो स्टाफ को बाहर निकाल दिया था और तीसरे को बुरी तरह फटकारा था. वैसे मेगन ने ऐसे तमाम आरोपों से इंकार किया है.
मेगन मर्केल शादी के बाद ही राजसी नियमों के खिलाफ चलती रही हैं. शाही परिवार से सदस्यों को आम लोगों के करीब जाने या ऑटोग्राफ देने की मनाही है. लेकिन मेगन बच्चों से गले मिलती रही हैं और एक बच्ची को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया. लेकिन समझदारी ये दिखाई कि अपने नाम की जगह बच्ची का नाम लिख दिया.
मेगन ने अपने विचारों या राजनीतिक रुझान को लेकर भी कभी परहेज नहीं किया. बाफ्टा में ग्रीन ड्रेस पहनकर अपना समर्थन जताया, तो मीटू मूवमेंट पर भी खुलकर विचार व्यक्त किये.
प्रिंस हैरी में अपनी मां डायना का अक्स झलकता है. करीब 25 साल पहले प्रिंसेस डायना ने मार्टिन बशीर के साथ एक इंटरव्यू में अपने पति की सार्वजनिक रुप से बखिया उधेड़ दी थी. केंसिंग्टन पैलेस में सिर झुकाए, कभी-कभार आंसू पोंछते डायना ने शाही परिवार में रहने की पीड़ा, दबाव और प्रिंस चार्ल्स के साथ अपने प्रेमहीन वैवाहिक जीवन को बयान किया था.
डायना ने अपने इंटरव्यू को गुप्त रखा और ब्रॉडकास्ट होने से एक हफ्ते पहले अपने प्राइवेट सेक्रेटरी को इसकी जानकारी थी. तब भी उन्होंने इंटरव्यू के सवाल-जवाब के बारे में कोई बात नहीं बताई. हैरी ने भी अपने मां की तरह ही अपने इंटरव्यू के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा और कुछ हफ्ते पहले ही शाही परिवार को इसकी जानकारी हुई.
शाही परिवार से जुड़े लोगों का मानना है कि हैरी को भी आज नहीं तो कल अपनी भूल का अहसास होगा, जैसा कि उनकी मां डायना को हुआ था. मेगन शाही परिवार का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस परिवार से कोई लगाव नहीं है. लेकिन हैरी हमेशा से एक अच्छे बेटे, पोते, भाई और देवर रहे हैं. उनकी मूल शिकायत भी मीडिया से है. पिछले हफ्ते कॉमेडियन जेम्स कॉर्डन से बातचीत में उन्होंने इंग्लैंड छोड़ने की वजह बताई - ‘हम सभी जानते हैं कि ब्रिटिश मीडिया कैसा हो सकता है. इनकी वजह से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था. माहौल जहरीला होता जा रहा था. ऐसे में मैंने वही किया जो एक पिता और पति को करना चाहिए. मुझे अपने परिवार को वहां से बाहर निकालना ही था.‘
हैरी को पैसे की दिक्कत नहीं है और वो अमेरिका में भी शाही शानो-शौकत से रह सकते हैं. हाल ही में उन्होंने 11 मिलियन डॉलर में एक खूबसूरत घर खऱीदा है। नेटफ्लिक्स के साथ भी उनकी करीब 115 मिलियन डॉलर की डील हुई है. ऐसे में उन्हें फिलहाल राज परिवार की कमी महसूस नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- “शाही परिवार ने दूसरों के लिए झूठ बोला, मेरा नहीं किया बचाव”- मेगन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)