advertisement
प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. साल 2018 के दौरान देश में कंपनियां सैलरी 10 % तक बढ़ा सकती हैं. सिर्फ इतना ही, उम्मीद है कि इस साल बहुत सारी नई भर्तियां भी होंगी. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आयी है. मर्कर के 2017 के इंडिया टोटल रिम्युनरेशन सर्वे के मुताबिक लगभग सभी उद्योग क्षेत्र की कंपनियां 2018 में अपने कर्मचारियों का वेतन 10 फीसदी तक बढा सकती हैं. यह 2016 और 2017 की वेतन वृद्धि के ही समान है.
मर्कर के भारतीय कारोबार में प्रतिभा कंसल्टिंग और सूचना समाधान की प्रमुख शांति नरेश ने कहा कि भारतीय उद्योग में निचले स्तर की दोहरे अंक की वृद्धि जारी रहने की संभावना है. इसकी अहम वजह सकारात्मक आर्थिक माहौल है. साथ ही उचित प्रतिभा की कमी से कंपनियों की नियुक्तियों में भी बढोत्तरी होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)