Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बरी होने के बाद ट्विटर पर प्रिया रमानी को शाबाशी, #MeToo आया याद

बरी होने के बाद ट्विटर पर प्रिया रमानी को शाबाशी, #MeToo आया याद

मानहानि केस में बरी होने के बाद प्रिया रमानी और उनकी वकील की जमकर हो रही तारीफ

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मानहानि केस में बरी होने के बाद प्रिया रमानी और उनकी वकील की जमकर हो रही तारीफ
i
मानहानि केस में बरी होने के बाद प्रिया रमानी और उनकी वकील की जमकर हो रही तारीफ
(फोटो: AlteredbyQuint)

advertisement

#MeToo मूवमेंट के दौरान पत्रकार प्रिया रमानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर को लेकर कई खुलासे किए थे और उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में एमजे अकबर ने रमानी के खिलाफ मानहानि का केस किया था, जिसे लेकर अब कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रिया रमानी को इस मामले में बरी कर दिया है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इसे महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की जीत बताया जा रहा है. साथ ही मीटू मूवमेंट को भी लोग याद कर रहे हैं.

इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि महिलाओं के पास कई दशकों बाद भी अपनी शिकायत रखने का अधिकार है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि, महिलाओं को यौन शोषण के खिलाफ आवाज उटाने को लेकर मानहानि के दावे के आधार पर सजा नहीं दी जा सकती है. किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा की सुरक्षा किसी के सम्मान की कीमत पर नहीं हो सकती है.

इस अहम फैसले के बाद ट्विटर पर लगातार प्रिया रमानी के समर्थन में ट्वीट हुए. कई पत्रकारों ने भी इसे लेकर बात की और इसे महिलाओं को ताकतवर बनाने वाला फैसला बताया. पत्रकार निधि राजदान और बरखा दत्त ने इसे ऐतिहासिक बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई और लोगों ने भी प्रिया रमानी को लेकर ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने रमानी की हिम्मत की दाद भी दी. कुछ यूजर ने इस फैसले को मीटू इंडिया के लिए एक मील का पत्थर बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT