Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशील शिंदे ने कहा, प्रियंका हैं 21वीं सदी की इंदिरा गांधी

सुशील शिंदे ने कहा, प्रियंका हैं 21वीं सदी की इंदिरा गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रियंका गांधी को मिली नई जिम्मेदारी
i
प्रियंका गांधी को मिली नई जिम्मेदारी
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव नियुक्त किया है. साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है.

पार्टी की ओर से नई नियुक्तियों को लेकर प्रेस रिलीज जारी की गई है. प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का इंचार्ज बनाया गया है. प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी.

क्या Priyanka Gandhi को महासचिव बनाना कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र है? देखिए Quint Hindi पर ये खास चर्चा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

राहुल गांधी बोले- यूपी में होगी नई तरह की राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी की राजनीति में नए बदलाव की बात कही है. उन्होंने लिखा, नई यूपी AICC की टीम को अब प्रियंका और ज्योतिरादित्य लीड करेंगे. राज्य में अब एक नई तरह की राजनीति की शुरुआत होगी. हम उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए यूथ को एक डायनैमिक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं.

रविशंकर प्रसाद ने भी मारा ताना

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी के महासचिव बनने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. क्योंकि यह पार्टी परिवारवाद को मानने वाली है, इसीलिए इस तरह की नियुक्तियां कोई चौंकाने वाली नहीं हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ ईस्टर्न यूपी की कमान क्यों सौंपी गई है?

प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री से बहुत खुश हूंः शीला दीक्षित

प्रियंका गांधी की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री पर राहुल गांधी ने कहा-

  • कांग्रेस पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है
  • प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हैं
  • दोनों युवा नेताओं के सहारे कांग्रेस उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलेगी
  • मैं मायावती और अखिलेश यादव दोनों नेताओं का सम्मान करता हूं
  • मायावती और अखिलेश ने अपना गठबंधन बनाया और हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है
  • हमारी मायावती और अखिलेश जी से कोई दुश्मनी नहीं है
  • लेकिन हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ना है. इसलिए हम उत्तर प्रदेश में पूरे दम से लड़ेंगे.
  • अगर मायावती और अखिलेश आगे बातचीत करना चाहते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है
  • मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य को उत्तर प्रदेश दो महीने के लिए नहीं भेजा है, मैंने उन्हें मिशन दिया है कि यूपी में कांग्रेस की जो सच्ची विचारधारा है, उस विचारधारा के लिए उन्हें लड़ना है.
  • मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे और उत्तर प्रदेश को जो चाहिए, वो कांग्रेस पार्टी देगी.
  • कांग्रेस कहीं भी बैकफुट पर नहीं खेलेगी.
  • हम जनता और विकास के लिए राजनीति करते हैं, हमें जहां भी मौका मिलेगा हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे.
  • मैं मायावती और अखिलेश का सम्मान करता हूं. हमारी विचारधारा में बहुत समानताएं हैं. हम तीनों की लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है, जहां भी हमारा अखिलेश और मायावती के साथ कॉपरेशन हो सकता है. हम कॉपरेशन करने के लिए तैयार हैं.
  • जहां भी हम बीजेपी को हराने के लिए काम कर सकते हैं करेंगे. लेकिन कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम हमारा है, उसे हम आगे बढ़ाएंगे.
  • मेरी बहन बहुत सक्षम और कर्मठ है. मैं बहुत खुश हूं कि अब वह मेरे साथ काम करेगी
  • ज्योतिरादित्य भी अच्छे नेता हैं, उनके साथ यूपी में काम करके खुशी होगी. हम चाहते हैं उत्तर प्रदेश नंबर वन प्रदेश बने.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका को दी नई जिम्मेदारी की बधाई

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘मुबारक हो प्रियंका, मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं. अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना.’

बीजेपी ने कहा, साबित हो गया कांग्रेस परिवार की पार्टी

प्रियंका के महासचिव बनाए जाने पर बीजेपी ने कहा है कि अब यह साबित हो गया है कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है.

पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि, चुनाव से पहले कांग्रेस ने 'प्रियंका कार्ड' चला है. यह पार्टी परिवारवाद से उबर नहीं पाई है.

प्रियंका के आने से बढ़ेगा कार्यकर्ताओं में जोशः वोरा

प्रियंका की एंट्री पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि प्रियंका के आने से लोगों में नई उम्मीद का संचार होगा. प्रियंका के आने से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और कांग्रेस जोरदार ढंग से लड़ेगी. दम खम के साथ लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका जी को बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है. इससे न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि दूसरी जगहों का भी चुनावी रिजल्ट प्रभावित होगा.

राहुल गांधी ने संगठन में किया फेरबदल

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बनाया पार्टी महासचिव
  • प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का बनाया गया इंचार्ज
  • प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश (पूर्व) के महासचिव - प्रभारी का जिम्मा संभालेंगी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया
  • अशोक गहलोत के स्थान पर केसी वेणुगोपाल कांग्रेस महासचिव नियुक्त
  • गुलाम नबी आजाद हरियाणा के महासचिव - प्रभारी नियुक्त किए गए

Published: 23 Jan 2019,01:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT