advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक डेढ़ साल की बच्ची को माता-पिता से जुदा करने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बच्ची की तबीयत खराब है, लेकिन सरकार की खराब नियत पर कोई असर नहीं पड़ा है. वाराणसी में एक डेढ़ साल की बच्ची करीब 10 दिनों से अपने माता-पिता का इंतजार कर रही है. उसके माता-पिता को यूपी पुलिस नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया था.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वो इस बच्चे की बेगुनाह मां को घर जाने दे.
19 दिसंबर को, वाराणसी के बेनिया बाग इलाके में आयरा के माता-पिता नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
आयरा की दादी शीला तिवारी बताती हैं कि बच्ची रात को अचानक जग जाती है, और अपने माता पिता को खोजने लगती है, लेकिन उनको अपने पास न पाकर रोने लगती है.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)