advertisement
प्रियंका गांधी अब कांग्रेस पार्टी में सामने से मोर्चा संभालेंगी. राजीव गांधी और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका अब तक पर्दे के पीछे से ही पार्टी में काम करती रही हैं, लेकिन अब उनके फ्रंटफुट पर आने से विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है.
देश के राजनीतिक परिवार में जन्मी प्रियंका राजनीति में पिछले काफी समय से सक्रिय हैं. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पार्टी समर्थकों में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
प्रियंका की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से की जाती है. उनके लुक से लेकर उनके हाव-भाव तक के बारे में कहा जाता है कि वो इंदिरा गांधी की याद दिलाते हैं.
प्रियंका सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करती आई हैं. उनकी चुनावी रैलियों में जमकर भीड़ देखी जाती है. एक वक्ता के तौर पर प्रियंका की छवि जनता के बीच मजबूत बताई जाती है. देखिए प्रियंका गांधी के बोल, जिससे लोगों ने काफी पसंद किया.
प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा.
प्रियंका गांधी अभी तक पर्दे के पीछे से कांग्रेस के लिए काम करती आई हैं, लेकिन अब पहली बार होगा जब वो सामने आकर मोर्चा संभालेंगी.
बतौर महासचिव, प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘मुबारक हो प्रियंका, मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं. अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना.’
जहां प्रियंका के राजनीति में सक्रिय होने पर कांग्रेस में खुशी है, वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तरफ से निशानेबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं, इसलिए ही प्रियंका गांधी को महासचिव बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)