Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मृतकों के परिवारवालों से मिलने UP के बिजनौर पहुंची प्रियंका गांधी

मृतकों के परिवारवालों से मिलने UP के बिजनौर पहुंची प्रियंका गांधी

बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी
i
बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी
(फोटोः ANI)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार, 22 दिसंबर को बिजनौर पहुंची. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए सुलेमान और अंश के परिवारवालों से मुलाकात की. अंश की मौत 20 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान हो गई थी. आरोप लगाया जा रहा है कि युवक की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है.

प्रियंका गांधी ने परिवारवालों से मुलाकत के बाद कहा, 'भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत किसी को नहीं है.' इससे पहले उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा था-

‘जनता CAA-NRC के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है, लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है.’ 

सरकार तय करेगी कट ऑफ डेट: प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा, ''बीजेपी सरकार ने जैसे नोटबंदी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी, एक ‘कट ऑफ डेट’ तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा. इससे ज्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिजनौर में दो युवक की हुई थी मौत

यूपी के बिजनौर में CAA के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद युवक CAA के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों की भीड़ जुलूस में बदल गई और जब पुलिस रोकना चाहा तो स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान पुलिस से झड़प हिंसक हो गई. इसी दौरान फायरिंग की आवाज आई. फायरिंग के बाद सुलेमान और अंश की मौत हो गई.

पुलिस ने किया फायरिंग से इनकार

घटना के बाद आरोप लगाया गया कि पुलिस की फायरिंग में ही सुलेमान और अंश की मौत हुई है. लेकिन पुलिस ने फायरिंग के आरोप से साफ इनकार किया है. यूपी पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Dec 2019,07:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT