advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एक छात्रा के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा है, ''उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन बीजेपी सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा.''
आरोप लगाने वाली लड़की के लापता होने को लेकर प्रियंका ने लिखा है-
24 अगस्त से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है. बता दें कि आरोप लगाने वाली लड़की जिस एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा है, चिन्मयानंद उसके डायरेक्टर हैं.
छात्रा ने वीडियो में कहा था
यह वीडियो सामने आने के बाद से ही आरोप लगाने वाली छात्रा लापता है. छात्रा के पिता का आरोप है कि उसे स्वामी चिन्मयानंद ने ही अगवा कराया है. अब पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
हालांकि चिन्मयानंद के वकील ने छात्रा के पिता के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की साजिश है. दरअसल इस मामले में चिन्मयानंद के पक्ष का दावा है कि 22 अगस्त को चिन्मयानंद के वॉट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. चिन्मयानंद का पक्ष इसी मैसेज के आधार पर ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)