Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्री एडमिशन बंद करने पर प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

फ्री एडमिशन बंद करने पर प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कारण कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाएंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कारण कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाएंगे
i
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कारण कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाएंगे
(फोटो: ट्विटर/कांग्रेस)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी छात्रों के फ्री एडमिशन बंद करने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि इस फैसले के कारण कई छात्र कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.

‘उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी कॉलेजों में दलित आदिवासी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर नया फैसला लिया है. इससे अब छात्र-छात्राओं को भारी भरकम फीस पहले चुकानी पड़ेगी. गरीब घरों से निकले छात्र-छात्राएं निजी कालेजों की मोटी फीस कहां से देंगे? कई लोग तो इस फैसले की वजह से एडमिशन ही नहीं ले पाएंगे.’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में अमर उजाला की खबर शेयर की है, जिसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुल्क भरपाई योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में फ्री एडमिशन बंद करने का फैसला लिया है. योगी सरकार के इस फैसले से करीब 2 से 3 लाख दलित छात्र प्रभावित होंगे.

उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए अब छात्रों को पूरी फीस चुकानी पड़ेगी. बाद में, सरकार इस राशि की भरपाई छात्रों को कर देगी.

इसके अलावा, योगी सरकार ने एससी-एसटी और दलित छात्रों को स्कॉलरशिप के नियमों में भी बदलाव किए हैं. नए नियमों के तहत, दलित छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए कम से कम 60 फीसदी नंबर लाने होंगे. पहले, स्कॉलरशिप के लिए परसेंटेज की कोई लिमिट नहीं थी, मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्र भी इसके लिए योग्य थे. हालांकि, पहले ये योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए थी, वहीं अब सभी छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके खिलाफ कई एसएसी-एसटी और दलित संगठन 12 अक्टूबर को राज्य में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT