Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘CJI पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जांच में नाइंसाफी’

‘CJI पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जांच में नाइंसाफी’

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जांच में अनियमितता का आरोप 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के मामले में महिला के खिलाफ जांच में नाइंसाफी का आरोप 
i
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के मामले में महिला के खिलाफ जांच में नाइंसाफी का आरोप 
(फोटोः The Quint)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जांच में नाइंसाफी हुई.इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में कहा गया है कि जांच में महिला के खिलाफ इकतरफा सुनवाई हुई.

राज्यसभा सचिवालय में सीनियर असिस्टेंट लक्ष्मण सिंह नेगी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सीजेआई पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जांच उसकी गैर मौजूदगी में 24 घंटे में पूरी हो गई. उसे अपना बचाव करने का कोई मौका नहीं दिया गया.

नेगी ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का पति उसके कॉलेज के वक्त का दोस्त है . उसने उसकी मदद करने की इच्छा से इस मामले में बचाव करने का मन बनाया था. नेगी ने कहा, जिस वक्त मैंने उसके का बचाव का इरादा जताया था उस वक्त मुझे मालूम नहीं था कि उसने सीजेआई के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत की है. मैंने महिला के जरिये बचाव करने की रिक्वेस्ट दी थी. इस तरह की विभागीय जांच में कोई वकील, सरकारी कर्मचारी या रिटायर्ड अधिकारी बचाव पक्ष का सहायक हो सकता है. लेकिन दुर्भाग्य से जांच अधिकारी ने मुझे इसमें मदद देने के लिए नहीं चुना.

नेगी ने कहा कि बचाव पक्ष का सहायक बनने की उनकी रिक्वेस्ट क्यों ठुकरा दी गई, यह उनके समझ से परे था. उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया.

महिला कर्मचारी क्यों बर्खास्त हुई?

चीफ जस्टिस पर सेक्सुलअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली महिला को दो वजहों से बर्खास्त किया गया था

  • महिला ने सुप्रीम कोर्ट अधिकारी के पास जाकर अपनी सीटिंग चेंज करने को कहा था
  • अपनी बच्ची के स्कूल फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए वह एक दिन ड्यूटी पर नहीं आई थी

महिला को 21 दिसंबर 2018 को बर्खास्त कर दिया गया था. नेगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के उस अधिकारी से कभी पूछताछ नहीं हुई जिसके पास महिला सीट चेंज करने की रिक्वेस्ट भेजी थी. महिला सुप्रीम कोर्ट इम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बीए राव के पास अपनी सीट चेंज रिक्वेस्ट भेजी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राव से इस मामले में कभी पूछताछ नहीं हुई. आरोप था कि राव ने महिला की सीटिंग चेंज करने के लिए किसी को कॉल किया था. लेकिन राव से पूछताछ से इस बारे में पूछता नहीं हुई. ऐसे में ये कैसे पता चला कि राव ने इसके लिए कभी कॉल किया था. नेगी ने कहा महिला से पूछताछ 17 दिसंबर 2018 तक जारी थी. इस पूछताछ के दौरान महिला बेहोश हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया.

महिला के खिलाफ इकतरफा सुनवाई हुई,आनन-फानन में रिपोर्ट?

नेगी ने कहा कि 17 दिसंबर सुनवाई के दौरान वह बेहोश हो गईं और सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी उसे खुद आरएमएल अस्पताल ले गए. और इधर जांच अधिकारी ने उसकी गैर मौजूदगी में इकतरफा सुनवाई पूरी कर ली.

नेगी का कहना था कि इस जांच की रिपोर्ट भी उसी दिन तैयार कर ली गई. उन्होंने कहा कि अलग अलग अधिकारियों की ओर से सहमति के बाद एक ही दिन में रिपोर्ट को अंतिम रूप देना असामान्य था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2019,03:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT