एनर्जी सेक्टर में बंपर डिमांड, NTPC-IIM ने हाथ मिलाया

देश के एनर्जी सेक्टर में प्रोफेनल मैनेजर की भारी कमी को देखते हुए NTPC ने IIM अहमदाबाद के साथ साझेदारी की है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एनर्जी सेक्टर में बंपर डिमांड, NTPC-IIM ने हाथ मिलाया
i
एनर्जी सेक्टर में बंपर डिमांड, NTPC-IIM ने हाथ मिलाया
(फोटो: istock)

advertisement

देश के एनर्जी सेक्टर में प्रोफेनल मैनेजर की भारी कमी को देखते हुए NTPC ने IIM अहमदाबाद के साथ साझेदारी की है. कंपनी के अधिकारियों ने एक अनुमान के आधार पर बताया है कि एनर्जी सेक्टर में करीब 20 हजार प्रोफेनल मैनेजर्स की जरूरत है जबकि आपूर्ति ‘केवल कुछ सौ' तक सीमित है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के साथ 5 साल के लिए समझौता किया है.

इस समझौते के तहत क्या होगा?

इस समझौते के तहत क्या होगा?इस समझौते के तहत IIM-अहमदाबाद, देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के संस्थान एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस (NSB) के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने, उसे संचालित करने, टीचरों और दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति, बुनियादी ढांचा विकास समेत ट्रेनिंग में सहयोग करेगा.
इस बारे में एनटीपीसी के एचआर डायरेक्टर सप्तर्षि राय ने कहा, ‘जिस तरीके से बिजली क्षेत्र में तेजी से इजाफा और बदलाव हो रहा है, साथ ही देश की आर्थिक वृद्धि में इस क्षेत्र का योगदान है, हमें बड़े पैमाने पर प्रोफेनल मैनेजरों की आवश्यकता है जो क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिये बेहतर नेतृत्व की भूमिका निभा सके.’ उन्होंने कहा, ‘इसी के तहत हमने IIM अहमदाबाद के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5 साल के लिए हुआ है समझौता

दोनों संस्थानों के बीच फाइनेंशियल ईयर 2018-2019 से अगले पांच साल के लिए समझौता हुआ है. IIM दूसरी बातों के अलावा NSB को रिसर्च सेंटर के रूप में भी विकसित करने में मदद करेगा ताकि ये एनर्जी सेक्टर में नीति तैयार करने में सरकार की मदद कर सके.

बता दें कि नोएडा में मौजूद NSB पिछले कुछ साल से काम कर रहा है. इसमें पहला बैच 2015-16 में निकला और अबतक दो बैच निकल चुके हैं. अगले फाइनेंशियल ईयर से दो कोर्स शुरू करिए जाएंगे. जिनमें एक 15 महीने और दूसरा 2 साल के लिए होगा. एनटीपीसी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 51,383 मेगावाट है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT