Home News India नागरिकता बिल का जबरदस्त विरोध,कहीं आगजनी,कहीं तोड़फोड़,10 तस्वीरें
नागरिकता बिल का जबरदस्त विरोध,कहीं आगजनी,कहीं तोड़फोड़,10 तस्वीरें
बिल का अभी राज्यसभा में पेश किया जाना बाकी है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बिल का अभी राज्यसभा में पेश किया जाना बाकी है
(फोटो: AP, PTI)
✕
advertisement
जबरदस्त हंगामे के बीच नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास हो गया है. लोकसभा में बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, वहीं इसके विरोध में 80 वोट डाले गए. लोकसभा में पास होने के बाद पूर्वोत्तर के राज्यों में बिल का भारी विरोध देखने को मिला. देश के कई हिस्सों में लोग इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं. असम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (NESO) ने 10 दिसंबर को बंद बुलाया था.
गुवाहटी से आगजनी की तस्वीरें सामने आई हैं. विरोध में लोगों ने सड़कों पर टायरों में आग लगा दी.
गुवाहटी में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते लोगCPI नेता कन्हैया कुमार ने भी पटना में AISF कार्यकर्ताओं के साथ बिल का विरोध किया.पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आने वाले गैर-मुस्लिम अप्रवासी ले पाएंगे भारतीय नागरिकताहिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैंइस बिल में मुस्लिमों को नागरिकता देने का जिक्र नहीं है.इस विधेयक में नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन किया गया थाइस बिल में भारत के ओवरसीज सिटिजन (OCI) कार्ड होल्डर्स का कानून का उल्लंघन करने पर कार्ड कैंसिल करने का भी प्रावधान है.ये बिल उन्हीं लोगों को नागरिकता देगा जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत में बसे हैं.इस बिल का पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में काफी विरोध हो रहा हैलोगों का कहना है कि इस बिल के पास होने से असम पर बोझ बढ़ सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी का चुनावी मुद्दा, विपक्ष का विरोध
बीजेपी ने 2014 के आम चुनावों के दौरान पड़ोसी देशों में सताए गए हिंदुओं को नागरिकता देने का वादा किया था.पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी हिंदू शरणार्खियों को आश्रय देने की बात कही थी.