Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विपक्षी दलों का प्रदर्शन आज भी जारी, कहा-12 MP के निलंबन की वापसी तक प्रोटेस्ट

विपक्षी दलों का प्रदर्शन आज भी जारी, कहा-12 MP के निलंबन की वापसी तक प्रोटेस्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>विपक्षी दलों का प्रदर्शन</p></div>
i

विपक्षी दलों का प्रदर्शन

thequint

advertisement

राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गुरुवार को भी संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया. गुरुवार को विरोधी दलों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी विरोधी दलों के इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा, उन्होंने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि आखिर इन 12 सांसदों की गलती क्या है ? ये तो लोगों की आवाज उठा रहे थे.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 राज्यों में आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार संसद को जानबूझकर चलने नही देना चाहती है, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा न हो सके.

12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2021,11:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT